आया हूँ सुनाने आपको मैं कविताएं किन्तु,
मेरी कविताओं में न कुछ भी विशेष है !
भूख है, उदासी है, तपन धूप की मिलेगी,
कभी जो न पूरे होते सपने वो शेष हैं ।
इश्क़ और आशनाई कैसे मैं सुनाऊँ जब,
जाति-धर्म मज़हबों में बँट रहा यह देश है !
मेरे गीतों में मिलेगा कष्ट आम आदमी का,
दर्द बांटता हूँ मेरा नाम "अम्बेश" है !
Friday, June 24, 2016
मेरा परिचय -
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
होली पर व्यंग्य कविता
होली पर व्यंग्य कविता अबकी होली पर दिल्ली ने बदला ऐसा रंग, छोड़ आप का साथ हो गयी मोदी जी के संग, मोदी जी के संग करो मत महंगाई की बात, अपने ...
-
आज मम्मी का जन्मदिन है ! वैसे तो कोई बेटा अपनी माँ को क्या दे सकता है क्योंकि सबकुछ तो उनका ही का दिया हुआ है पर फिर भी आज उनके जन्मदिवस...
-
यात्रा की योजना कहते हैं कि किसी भी तीर्थ यात्रा की आप चाहे जितनी योजना बना लें पर जब तक ईश्वर की इच्छा नहीं होती है यात्रा पूरी नहीं हो...
-
मेरी तालीम का मुझ पर असर है, जो तेरे सामने झुकती नज़र है । बिना गलती के माँगूं मैं मुआफ़ी, यही रिश्ते निभाने का हुनर है । के जब इंसान पत्थ...
No comments:
Post a Comment