Sunday, August 19, 2018

डर लगता है सचमुच डर लगता है !!

डर लगता है सचमुच डर लगता है !!

अटल जी के प्रति मेरी और मेरे जैसे करोड़ों भारतवासियों की श्रद्धा जैसी आज है वैसी ही हमेशा बनी रहेगी परंतु डर लगता है कि कहीं जैसे आज चुनावी ध्रुवीकरण और दलगत वैमनस्यता के चलते गाँधी जी और पं.नेहरू की देश सेवा और तमाम उपलब्धियों को दरकिनार करते हुए भाजपा और संघ ब्रिगेड द्वारा उनका चारित्रिक चीरहरण किया जाता है और उन्हें देश का सबसे बड़ा खलनायक साबित करने की पुरजोर कोशिश की जाती है वैसे ही आज से 20-25 साल बाद जब मोदी शाह का अवसान हो चुका होगा और कोई और राजनैतिक विकल्प देश को मिलचुका होगा उस समय चुनाव जीतने के लिये इसी तरह अटल जी का भी चारित्रिक चीरहरण न किया जाये।

बहुत सी ऐसी बातें थीं अटल जी के जीवन में जिनका छिद्रान्वेषण करके और उन्हें गलत परिपेक्ष्य में प्रस्तुत करके नीच मानसिकता वाले कुण्ठित लोग उनके चरित्र पर उँगलियाँ उठा सकते हैं ।

मसलन यदि नेहरू जी सिगरेट पीते थे तो अटल जी भाँग खाते थे !
मदिरापान दोनों करते थे !!
नेहरू बीफ खाते थे तो अटल जी झींगा मछली खाते थे !
नेहरू के जीवन में एडविना थीं तो अटल जी के जीवन में श्रीमती कौल !
अटल जी की स्वयम स्वीकारोक्ति कि "अविवाहित हूँ कुँवारा नहीं" तात्कालिक निहितार्थ निकाले जा सकते हैं !

राजनीति की बात करें तो लाहौर बसयात्रा के तुरंत बाद कारगिल, फिर कन्धार अपरहण में आतंकियों को छोड़ा जाना, पेंशन खत्म करना, सरकारी कंपनियों के विनिवेश की शुरुआत, मुशर्रफ के साथ असफल आगरा समिट, संसद पर आतंकी हमला इंडिया शाइनिंग का असफल होना आदि ऐसे बहुत से मुद्दे हैं जिनपर उन्हें खलनायक बनाया जा सकता है ।
अब जैसे नेहरू की तमाम उपलब्धियों की कोई चर्चा नहीं होती वैसे ही अटल जी की उपलब्धियों को छिपाया जा सकता है ।
सन 2000 के बाद पैदा होने वाली पीढ़ी जब 35-40 बरस की होगी तब उसका भी ब्रेनवाश ऐसे ही किया जा सकता है जैसे आज की पीढ़ी का किया जा रहा है । क्योंकि इतिहास तो वैसे भी अब किताबों में न पढ़ा कर व्हाट्सएप्प यूनिवर्सिटी में ही पढ़ाया जाता है ।

डर लगता है सचमुच डर लगता है !!

Monday, May 14, 2018

Mother's Day पर !!

कल Mother's Day पर हर कोई अपनी अपनी माँ के साथ तस्वीर पोस्ट कर रहा था ! और मैं इन सब तस्वीरों को देख कर सोच रहा था कि काश मैं भी यह कर सकता !! पर अब माँ सिर्फ तस्वीरों में हैं और मैंने कभी उनके साथ ऐसी कोई तस्वीर ली ही नहीं । क्योंकि मैं उनसे कभी अलग ही नहीं हुआ !!
वक़्त कितना निष्ठुर है !! आज फिर से बच्चा बनकर माँ की गोद में लेटने की इच्छा होती है पर क्या करूँ !!

वक़्त को पीछे खींच सकूँ मैं वो जंजीर कहाँ से लाऊँ ?
मेरा हर दिन फिर रोशन हो वो तक़दीर कहाँ से लाऊँ ?
उसकी ममता की छाया में मैं निश्चिंत, निडर विश्वासी,
माँ की गोद में सिर रख सोऊँ, वो तस्वीर कहाँ से लाऊँ !!

अम्बेश तिवारी
14/05/2018

मैं कितनी भी कोशिश कर लूँ पर पापा जैसा बन नहीं पाया !

  मेरे पापा कोई सुपरमैन नहीं हैं पर फिर भी, मैं कितनी भी कोशिश कर लूँ पर पापा जैसा कभी बन नहीं पाया ! स्कूटर खरीदने के बाद भी चालीस की उम्र ...