Tuesday, July 30, 2019

इंसाफ की मौत

हम सब की ज़िंदगी में कभी न कभी एक ट्रक आयेगा,
जो इन्साफ की उम्मीदों  को कुचल कर चला जायेगा !!
आप उस ट्रक पर बैठ कर चाँद पर जा सकते हैं,
या जंगलों में चीते के साथ फोटो भी खिंचवा सकते है !!
पर अगर आप नीचे जमीन पर चल रहे हैं
और आपके मन में भी कुछ बदलाव के ख्वाब पल रहे हैं ?
तो उन ख्वाबों से बाहर आइये,
चारों ओर नज़र दौड़ाइये
और फिर कोशिश करिये उस तेज
रफ्तार दौड़ते ट्रक से बचने की !!

अम्बेश तिवारी
30-07-2019

होली पर व्यंग्य कविता

 होली पर व्यंग्य कविता  अबकी होली पर दिल्ली ने बदला ऐसा रंग, छोड़ आप का साथ हो गयी मोदी जी के संग, मोदी जी के संग करो मत महंगाई की बात, अपने ...