Monday, April 25, 2016

खूब मज़े में !

ओहदा छोटा, बड़ी कमाई, खूब मजे में !
नगर निगम में लग गया भाई, खूब मजे में !
उसका अफसर उससे खुब खुश रहता है,
चोर चोर मौसेरे भाई, खूब मजे में !
जनता तो बस छाछ पिये, वो भी खट्टा
नेता पी गए दूध मलाई, खूब मजे में !
साहब से ज्यादा तो उसकी चलती है,
है उनकी जोरू का भाई, खूब मजे में !
जबसे चमचागीरी करना सीख लिया,
निकल पड़ी अपनी भी भाई, खूब मजे में !
नेता हो तो पासवान सा दूरंदेशी,
हरदम जिसने कुर्सी पाई खूब मजे में !
टिकट मिले बन जाओ विधायक फिर क्या कहना,
रहो सपाई या बसपाई खूब मज़े में !
नाम के आगे लिख लो यादव फिर यूपी में,
मिले नौकरी, मिले लुगाई, खूब मजे में !
आने वाला है चुनाव होगा गठबंधन,
भूल के सारी हाथापाई खूब मजे में !
ओहदा छोटा बड़ी कमाई खूब मजे में,
नगर निगम में लग गया भाई खूब मजे में !

----
अम्बेश तिवारी
रचनाकाल - 25.04.2016

No comments:

मैं कितनी भी कोशिश कर लूँ पर पापा जैसा बन नहीं पाया !

  मेरे पापा कोई सुपरमैन नहीं हैं पर फिर भी, मैं कितनी भी कोशिश कर लूँ पर पापा जैसा कभी बन नहीं पाया ! स्कूटर खरीदने के बाद भी चालीस की उम्र ...