Monday, April 25, 2016

खूब मज़े में !

ओहदा छोटा, बड़ी कमाई, खूब मजे में !
नगर निगम में लग गया भाई, खूब मजे में !
उसका अफसर उससे खुब खुश रहता है,
चोर चोर मौसेरे भाई, खूब मजे में !
जनता तो बस छाछ पिये, वो भी खट्टा
नेता पी गए दूध मलाई, खूब मजे में !
साहब से ज्यादा तो उसकी चलती है,
है उनकी जोरू का भाई, खूब मजे में !
जबसे चमचागीरी करना सीख लिया,
निकल पड़ी अपनी भी भाई, खूब मजे में !
नेता हो तो पासवान सा दूरंदेशी,
हरदम जिसने कुर्सी पाई खूब मजे में !
टिकट मिले बन जाओ विधायक फिर क्या कहना,
रहो सपाई या बसपाई खूब मज़े में !
नाम के आगे लिख लो यादव फिर यूपी में,
मिले नौकरी, मिले लुगाई, खूब मजे में !
आने वाला है चुनाव होगा गठबंधन,
भूल के सारी हाथापाई खूब मजे में !
ओहदा छोटा बड़ी कमाई खूब मजे में,
नगर निगम में लग गया भाई खूब मजे में !

----
अम्बेश तिवारी
रचनाकाल - 25.04.2016

No comments:

होली पर व्यंग्य कविता

 होली पर व्यंग्य कविता  अबकी होली पर दिल्ली ने बदला ऐसा रंग, छोड़ आप का साथ हो गयी मोदी जी के संग, मोदी जी के संग करो मत महंगाई की बात, अपने ...