Wednesday, April 27, 2016

बचपन के दिन

मित्रों आज अपने बचपन को याद करते हुई एक छोटी सी कविता लिखने का प्रयास किया है । आप लोगों की प्रतिक्रिया का स्वागत है ----

अब भी आँखों में बसते हैं कुछ ख्वाब पुराने बचपन के,
वो भरी दुपहरी में क्रिकेट के मैच पुराने बचपन के ।।
आ बैठ साइकिल पर फिर दोनों चलते हैं उन गलियों में,
वो चाट, समोसे, दही जलेबी, छोले खाने बचपन के ।।
है याद पड़ोसन वो जिसको हम छत से ताका करते थे,
किस्से कितने पीछे छूटे सब इश्क पुराने बचपन के ।।
वो नयी मोपेड पर बैठ सिनेमा देखने जाना छुप छुप कर,
और पकड़े जाने पर देना फिर वही बहाने बचपन के ।।
वो रात-रात भर बैठ के पढ़ना, करना साथ ठिठोली भी,
वो शेर शायरी और कविता वो शौक पुराने बचपन के ।।
वो होली के हुड़दंग कहाँ, वो कहाँ दीवाली की रौनक,
वो वक़्त गया, सब छूट गया, अब गए ज़माने बचपन के ।।
तेरा बिज़नस, नौकरी मेरी, बस यही बचा है जीवन में,
अब कहाँ बचे वो खेल, कहाँ वो दोस्त पुराने बचपन के ।।

----अम्बेश तिवारी
27.04.2016

No comments:

मैं कितनी भी कोशिश कर लूँ पर पापा जैसा बन नहीं पाया !

  मेरे पापा कोई सुपरमैन नहीं हैं पर फिर भी, मैं कितनी भी कोशिश कर लूँ पर पापा जैसा कभी बन नहीं पाया ! स्कूटर खरीदने के बाद भी चालीस की उम्र ...