Tuesday, May 10, 2016

उसकी नज़रों में खो गईं नज़रें !

उसकी नज़रों में खो गईं नज़रें,
तब से बदनाम हो गईं नज़रें !
उसके ख़त को पढूं भी तो कैसे,
पूरा कागज़ भिगो गईं नज़रें ।

मयकदा ढूंढता फिरूँ वाइज़,
इतनी फुर्सत कहाँ मुझे अब है,
उसकी आँखों में मय के प्याले थे,
बस उसी में डुबो गईं नज़रे !

मुहँ से इक लफ्ज़ भी नहीं निकला,
वो मेरा हाले दिल समझ भी गए,
आँखों आँखों ने गुफ्तगू कर ली,
दिल का आइना हो गईं नज़रें !

ये मोहब्बत भी एक तमाशा है,
जिसमे फ़ुर्क़त भी है, तन्हाई भी,
बस तेरे लौटने की राहों पर,
कितनी वीरान हो गईं नज़रें !

अम्बेश तिवारी
10.05.2016

No comments:

मैं कितनी भी कोशिश कर लूँ पर पापा जैसा बन नहीं पाया !

  मेरे पापा कोई सुपरमैन नहीं हैं पर फिर भी, मैं कितनी भी कोशिश कर लूँ पर पापा जैसा कभी बन नहीं पाया ! स्कूटर खरीदने के बाद भी चालीस की उम्र ...